About Website,
इस वेबसाइट का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सहायता प्रदान करना और उनका स्नेह प्राप्त करना है। इस वेबसाइट पर UPTET, CTET, STET, Railway Group D, Computer, Technology आदि विषय से सम्बंधित जानकारी दी जाती है।
About Me,

मैं एक अध्यापक हूँ। मेरा नाम संदीप मौर्या है मैं उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में रहता हूँ। मेरा पढाई में रुचि होने के साथ-साथ लिखने का भी शौक है। मैंने अपनी Blogging की Journey 2018 में शुरू किया था और तभी से मैं ब्लॉग लिख रहा हूँ।
Website Name,
मैंने स्नातक(B.Sc Maths) की पढाई MLK PG College Balrampur (UP) से की है। स्नातक की पढाई पूरी करने के बाद, Teaching में रुचि होने के कारण, Primary School में अध्यापक बनने के लिए मैंने दो वर्ष का BTC(D.EL.ED) की पढ़ाई की है।
सुप्रिया मौर्या

सुप्रिया मौर्या उत्तर प्रदेश के बस्ती (जिला) शहर की रहने वाली हैं। जिन्होंने 12 वीं तक की पढाई नवोदय विद्यालय, बस्ती से की है। ग्रेजुएशन (B.Com) पूरा करने के बाद, प्राइमरी स्कूल में अध्यापक बनने के लिए इन्होने D.El.Ed कोर्स किया है। ये UPTET, CTET पास है। कम्प्यूटर कोर्स में इन्होने CCC और ‘O’ Level किया है।
पढाई में रुचि होने के साथ-साथ इन्हें लिखने का भी शौक है। ये PrimaryEdudose वेबसाइट की एडिटर है। ये UPTET/CTET/STET से सम्बंधित विषयों पर लिखती हैं। इस वेबसाइट का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सहायता प्रदान करना और उनका स्नेह प्राप्त करना है।
FOLLOW ON,
Instagram – Click Here